प्यार-दोस्ती और दुष्कर्म : जबलपुर में 20 वर्षीय छात्रा से शोहदा 1 साल से कर रहा था ज्यादती, रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में प्यार-दोस्ती और दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें कॉलेज में पढऩे वाली छात्रा को प्यार के झांसे में लेकर शोहदा करीब एक वर्ष तक उसका दैहिक शोषण करता रहा और अब मन भर जाने के बाद दूसरी युवती से प्रेम प्रसंग कर बैठा। जिसके बाद रोते हुए महिला थाना पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने ने एफआईआर दर्ज कर, आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय पीडि़ता ने थाने पहुंचकर बताया कि वह मूलत : कटंगी की निवासी है और यहां ओमती क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
एफबी पर परवान चढ़ा प्यार
जानकारी अनुसार पीडि़ता की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर करीब एक वर्ष पहले हुई। जिसके बाद शोहदे ने बड़ी ही चालाकी से छात्रा का मोबाइल नंबर लिया और फिर रात-रात पर बातें होती रहीं।
मिलने की करने लगा जिद
फोन पर बातें होने के बाद शोहदा अक्सर पीडि़ता को मिलने के लिए बुलाने लगा। लेकिन पीडि़ता ने मिलने से मना कर दिया। जिसके बाद ओमती क्षेत्र में ही शोहदा जबरन मिलने आया और बलपूर्वक ज्यादती की। जब पीडि़ता ने विरोध किया तो शादी करने का आश्वासन दिया।
किसी और से कर लो विवाह
ज्यादती करने के बाद शोहदा अक्सर ज्यादती करता। लेकिन जब पीडि़ता ने शादी करने की बात की तो आरोपी साफ मुकर गया और कहीं और विवाह कर लेने की बात कही। इतना ही नहीं शोहदे का अन्य किसी युवती के साथ चक्कर भी चल रहा है। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।