पेंच राष्ट्रीय उद्यान मे झंडीमट्टा बाघिन के साथ दिखे दो शावक : पर्यटक हुए रोमांचित,कैमरे में कैद किया नजारा

सिवनी यश भारत:-जिले के पेंच नेशनल पार्क बाघों के कुनबा बढ़ाने में बाघिन विशेष भूमिका निभा रही है। नन्हें बाघ शावकों के साथ बाघिन सैलानियों को नजर आई है। जिसने बाघ प्रेमियों को प्रफुल्लित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत टुरिया के झंडी मट्टा क्षेत्र में सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी वाहनों के सामने अचानक बाधिन और उसके दो नन्हें शावकों को देख पर्यटक रोमांचित हो गए। बाधिन के पीछे कच्ची सड़क पर चलते नन्हें शावकों की अठखेलियों ने पर्यटकों के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया। इस नजारे को पर्यटकों ने कैमरे में कैद कर लिया। पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इस बाघिन और उसके दो नन्हें शावकों का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए लिखा है कि राजसी बाघिन अपने शावकों को जंगल में जीवित रहने की कला और जंगल के तरीके सिखाती है। एक मां का प्यार की सीमा कोई नहीं जानता, यह अनुग्रह, शक्ति का अटूट बंधन हैं।
3 से 4 माह के हैं नन्हे शावक:- पेंच पार्क के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि पर्यटकों द्वारा बनाये गए वीडियों में बाघिन के हाल ही जन्में दो शावक दिख रहे हैं। जिनकी उम्र 3 से 4 माह के आसपास होगी। बाधिन के साथ पहली बार मांद से बाहर आए शावक पर्यटकों व वनकर्मियों को नजर आए हैं। बाघिन व उसके नन्हें शावकों की निगरानी की जाएगी। बाधिन के शावक दो से अधिक तो नहीं है, यह कैमरा ट्रेप का विश्लेषण करने के बाद स्पष्ट हो सकेगा।
बाघिन का नाम झंडीमट्टा:-
जानकारी के अनुसार पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान दुरिया गेट के पास झंडीमट्टा बाधिन लगभग 10 मिनिट तक दो नन्हें शावकों के साथ दिखाई दी। घने जंगल से बाहर निकलनी बाधिन के पीछा करते हुए नन्हें शावक कच्ची सड़क में चहलकदमी और अठखेलियां करती तस्वीरों को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। बाधिन के साथ नन्हें शावकों ने चार से पांच जिप्सी वाहनों में सवार पर्यटक की जंगल सफारी को रोमांचित बना दिया। बताया जा रहा है कि बाधिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है।