पेंच नेशनल पार्क में अटखेलियां करते नजर आया बाजीराव बाघ : पर्यटक हुए रोमांचित कैमरे में कैद किया नजारा

सिवनी यश भारत:-जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को बाजी राव बाघ चहलकदमी करते नजर आया जिसे देखकर पर्यटक रोमांच से भर गए और इस पल को कैमरे में कैद कर लिया। दा जंगल बुक के मुख्य किरदार मोगली की जन्मस्थली कहलाने वाले पेंच नेशनल पार्क मे देश- विदेश से पर्यटक बाघ देखने आते हैं जिन्हें बाघ सहित कई वन्यप्राणी देखने को मिल जाते है।
वहीं इन दिनों बाजीराव बाघ के अलावा ब्लैक पैंथर भी लोगो को आकर्षित कर रहा है। पेंच टाईगर रिजर्व में बाघ,ब्लैक पैंथर, तेंदुआ, भेड़िया, बाइसन, हिरण, बारहसिंगा, मोर, सुस्त भालू, गौर, जंगली कुत्ता, और कई तरह के पक्षी मौजूद हैं। पर्यटकों को दिखाई देते हैं। कुछ दिन पहले पेंच राष्ट्रीय उद्यान में शाकाहारी व मांसाहारी वन्य प्राणियों के साक्ष्य जुटाने पेंच प्रबंधन ने जंगल का निरीक्षण किया। जिनके साथ देशभर से 23 स्वमसेवको भी शामिल रहे।