पेंच नेशनल पार्क में अटखेलियां करते नजर आया ब्लैक पैंथर : पर्यटक हुए रोमांचित कैमरे में कैद किया नजारा

सिवनी यश भारत:-जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को ब्लैक पैंथर बघीरा नजर आया जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो गए। जानकारी के अनुसार पेंच राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे तभी उन्हें कर्माझीरी गेट पर काला तेंदुआ पेड़ के समीप पत्थर में अटखेलियां करते दिखाई दिया। जिसे देखकर सैलानी रोमांच से भर गए और इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया।
दा जंगल बुक के मुख्य किरदार मोगली की जन्मस्थली कहलाने वाले पेंच नेशनल पार्क मे देश- विदेश से पर्यटक बाघ देखने आते हैं जिन्हें बाघ सहित कई वन्यप्राणी देखने को मिल जाते है। वहीं दा जंगल बुक के मोगली के मित्र कहे जाने वाला ब्लैक पैंथर (बघीरा) भी लोगो को आकर्षित कर रहा है। पेंच टाईगर रिजर्व में बाघ,ब्लैक पैंथर, तेंदुआ, भेड़िया, बाइसन, हिरण, बारहसिंगा, मोर, सुस्त भालू, गौर, जंगली कुत्ता, और कई तरह के पक्षी शामिल हैं। पर्यटकों को दिखाई देते हैं।