पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय का गृहमंत्री को कटाक्ष: आदिवासियों की हित बातें बहुत करते अमित शाह पर मिलने तक का वक्त नहीं
जबलपुर, यशभारत।
आदिवासियों के मुद्दे पर 18 सितंबर को जबलपुर में खूब सियासी तीर चले। बीजेपी के बड़े नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आदवासी क्रांतिवीर नायकों को उचित सम्मान नहीं देने का बड़ा हमला बोला, तो कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोपों की बौछार कर दी। बोले कि 15 सितंबर को गृहमंत्री को पत्र लिखकर 5 मिनट पन्ना के आदिवासी परिवारों की पीड़ा सुनने के लिए समय मांगा था। पर अफसोस 8 घंटे जबलपुर में रहे गृहमंत्री आदिवासियों की बातें तो खूब करते रहे, लेकिन मिलने का वक्त नहीं दिया।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पन्ना के आदिवासी परिवारों को लेकर पत्रकारों से मुखातिब थे। पन्ना के रानीपुर गांव के आदिवासी परिवारों की 18 एकड़ जमीन और मकान की फर्जी तरीके से पहले हीरालाल कोल के नाम पर रजिस्ट्री कराई गई और फिर उसे 90 लाख रुपए में बीजेपी के उपाध्यक्ष बने अंकुर त्रिवेदी और उनके पिता खुन्ना महाराज ने खरीद ली। सात महीने पहले ये सौदा हुआ। आरोप लगाया कि वहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का मकान बन रहा है। बतौर सबूत मकान की फोटो और गरीब महिला के नाम पर बने शौचालय की फोटो भी दिखाई।