कटनीमध्य प्रदेश
पूजन के साथ यशभारत प्रायोजित नवरास गरबा महोत्सव का भव्य आगाज, हाईकोर्ट की अधिवक्ता डॉ नुपुर धमीजा रंजन और यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला ने किया दीप प्रज्वलन
- कटनी, यशभारत। सांध्य दैनिक यशभारत द्वारा मीडिया प्रायोजित टीम नवरास तथा इवेंट फैक्ट्री के तत्वावधान में आयोजित नवरास गरबा महोत्सव का आज शाम भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर हाईकोर्ट की अधिवक्ता एवं समाजसेवी श्रीमती नूपुर धामीजा रंजन की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदगी रही। अध्यक्षता यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला ने की। अतिथियों ने आदिशक्ति जगतजननी मां दुर्गा की पूजा अर्चना एवं आरती उतारकर नवरास गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया। गरबा महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, युवा नेता कुशल प्रकाश मिश्रा, कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा, बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इसके उपरांत गरबा महोत्सव के संयोजक और टीम नवरास के अध्यक्ष आदेश खरया, छाया खरया, अमीन खान, यशभारत के ग्रुप एडिटर आशीष सोनी, पत्रकार संजय खरे, प्रमोद कुमार जैन आदि ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनन्दन किया। महोत्सव के दूसरे चरण में
वाइस ऑफ इंडिया एंड टीवी फेम जसु बिसु ने लाइव परफॉर्मेंस दिया। जसु के गरबा गीतों पर पांच साल से लेकर 65 साल तक के प्रतिभागियों ने कदमताल किया। दो दिवसीय गरबा का आयोजन सत्यम गार्डन में किया गया है जिसमें लगभग 900 प्रतिभागियों ने मां जगदम्बे की अराधना के साथ गरबा नृत्य की आभा बिखेरी।