कटनी

पुलिस रोजनामचे से अपराध गायब!, पिछले 24 घंटे में जिले में केवल तीन मामले दर्ज

कटनी, यशभारत। साल 2024 की विदाई होने वाली हैं। कुछ ही दिन में नया साल 2025 आ जाएगा। ऐसे में जिले की पुलिस लंबित मामलों के निकाल में जुटी हुई है। दिसम्बर के महीने में मामले दर्ज करने से भी परहेज किया जा रहा है। चोरी सहित ऐसे अपराध, जिनकी विवेवना में समय लगता है, उसे दर्ज करने की बजाए लिखित आवेदन लेकर फरियादियों को जनवरी में आने के लिए कहा जा रहा है। यही कारण है कि पुलिस का रोजनामचा खाली नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में जिले में मात्र तीन मामले दर्ज हुए हैं और तीनों मारपीट के हैं। इसके अलावा तीन मर्ग और एक मामला अवैध शराब की जब्ती का है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एसपी अभिजीत रंजन ने क्राइम मीटिंग लेकर लंबित मामलों के निराकरण के निदेश दिए थे। निर्देशों के बाद पुलिस लंबित प्रकरणों की विवेचना और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी रही। पुलिस की मंशा हैं कि साल खत्म होने के पहले लंबित प्रकरणों का निपटारा हो जाए।
दर्ज नहीं हो रहे चोरी के मामले
साल के अंतिम महीने में पुलिस अब चोरी के मामलों में रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे ये मामले साल की बिदाई के समय लंबित न रह जाएं। चोरी के मामलों की जांच में काफी समय लगता है। कई मामलों में तो आरोपी भी नहीं मिलते। जिससे इन प्रकरणों की विवेचना पूरी नहीं हो पाती है और साल के अंतिम महीने में जब पुलिस ऐसे मामलों के निकाल में जुटी रहती है, तब ऐसे अपराध पुलिस के लिए सिरदर्द साबित बन जाते हैं। संभवत: यही कारण है कि चोरी के मामलों में केवल शिकायत लेकर फरियादियों को बाद में आने के लिए कहा जा रहा है।

ये मामले हुए दर्ज

जिले में पिछले 24 घंटे में मारपीट के तीन मामले दर्ज हुए हैं। जिसमे कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरैनी स्थित शराब दुकान के सामने मोनू निषाद ने राहुल निषाद के साथ मारपीट की। पुलिस ने धारा 296, 115(2) 351(3) 119 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह कैमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवसरी में कैलाश रजक व विजय पटेल नेे अंकित मिश्रा के साथ मारपीट की। एक अन्य मामले में बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजेंद्र चौधरी, गोमती चौधरी, सोमवती चौधरी ने लीलाबाई चौधरी से मारपीट की। जिस पर पुुलिस ने धारा 296, 115(2) 351(2) 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
पिछले 24 घंटे में तीन मौतें
जिले में पिछले 24 घंटे में तीन मौतें हुई है। जिसमे कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खड़ौला निवासी 40 वर्षीय मान सिंह की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। इसी तरह ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेगई निवासी 31 वर्षीय सतीश साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अन्य घटना रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टिहकारी बरेहटा के पास ट्रेन से आई चोटो के कारण ग्राम अतरहाई खम्हरिया निवासी 22 वर्षीय मनीष लोधी पिता सीताराम लोधी की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
अवैध शराब का एक मामला
कोतवाली पुलिस ने आधारकाप केडीसी कालोनी के पास आधारकाप निवासी नत्थू निषाद के कब्जे से 20 पाव अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।Screenshot 20241228 144645 WhatsApp2 images 14 7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button