पुलिस ने फरार हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार : यहां से दबोचा आरोपी को पढ़े पूरी खबर
नरसिंहपुर l केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर से पेरौल से फरार हत्या के मामले में आजीवन कारावास से दण्डित बंदी को थाना स्टेशनगंज पुलिस ने जबलपुर से किया गिरफ्तार किया गया, माननीय न्यायालय के सत्र प्ररकण क्रमांक 104/2018 धारा 302,भादवि एवं 25 (1-ए-ए) आर्म्स एक्ट के मामले में दंडित बंदी कमलेश पिता कल्लू उर्फ कालूराम पटेल,उम्र 31 साल निवासी बगासपुर, थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर को माननीय न्यायालय द्वारा पारित निर्णय 14.08.2019 को क्रमशःआजीवन कारावास 07 वर्ष सश्रम कारावास (सहचलित) एवं अर्थदण्ड 6000/-रूपये न देने पर 01 वर्ष अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया गया था,दंडित बंदी कमलेश पिता कल्लू उर्फ कालूराम पटेल उम्र 31 साल निवासी बगासपुर थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर 02.09.2024 को 16 दिवस पेरौल पर रिहा हुअ था,जिसे 17.09. 2024 को जेल वापसआना था जो समय पर उपस्थित ना होकर फरार हो गया था, उक्त फरार दंडित बंदी के पेरौल से फरार होने की सूचना पर थाना स्टेशनगंज में अपराध क्रमांक 724/ 2024 धारा 262 बीएनएस पंजीवद्ध कर उसकी तलाश की गयी जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर क सूचना पर संजीवनी नगर,पुरवा गढा पानी टंकी के पास जबलपुर से गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त की गयी, पेरौल से फरार दण्डित बंदी कमलेश पटेल की पता साजी एवं गिरफ्तारी में सउनि धनीराम सोनी आरक्षक योगेन्द्र एवं आरक्षक जितेन्द्रराणा, सैनिक अवधेशजाट, सैनिक मनीष पाराशर की भूमिका सराहनीय रही हैl