पुलिस ने दफन कर दिया था टीआइ के ड्राइवर के बेटे का शव

जबलपुर,। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सिहोरा थाना प्रभारी के निजी चालक के बेटे के शव को पुलिस ने दफन कर दिया था। शव को जमीन खोदकर बाहर निकाला गया, जिसके बाद पुलिस ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया। शव लेकर रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि गोसलपुर निवासी सूरज पटेल साढ़े 17 वर्ष हाईवा में हेल्पर का काम करता था। शनिवार रात वह हाईवा में काम करने पहुुंचा। रात में चालक को नींद आने लगी। सिहोरा-गाेसलपुर के बीच धनगवां के आगे चालक ने सड़क किनारे हाईवा को खड़ा कर दिया। चालक हाईवा में तथा सूरज पटेल नीचे सड़क पर हाईवा के पहियों के नीचे सो गया। सुबह जब चालक की आंख खुली तो सूरज उसे नजर नहीं आया। वह हाईवा लेकर अकेला चला गया। इधर चके के नीचे आने से सूरज की दर्दनाक मौत हो गई। हाईवा का पहिया उसके शरीर से होकर गुजर गया, जिससे शव की पहचान मुश्किल थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अज्ञात मानते हुए दफना दिया था। इस बीच सूरज के स्वजन गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले के कपड़े दिखाए। उन्होंने उसकी पहचान सूरज के रूप में की। एफआइआर दर्ज कर पुलिस हाईवा चालक की तलाश कर रही है।