जबलपुरमध्य प्रदेश

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा : 4 आरोपियों से किए 6  मोनिटर, 2  सीपीयू जब्त

मंडला|  थाना टिकरिया अंतर्गत शासकीय बालक हाई स्कूल नारायणंज में  12 एवं 13 अगस्त 2024 की मध्य रात्री मे स्कूल के कम्प्यूटर हाल का ताला तोड़कर स्कूल में रखे कम्प्यूटर सिस्टम की चोरी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा करने की रिपोर्ट स्कूल संस्था द्वारा की गई थी।

 

जिस पर थाना टिकरिया में अपराध क्रमांक 141/2024 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस, इंजाफा धारा 112 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ अधिकरियों के निर्देशो एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टिकरिया निरीक्षक गोपाल घासले के नेतृत्व में अज्ञात चोरो की पतारसी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया और रात्रि गश्त के दौरान चौकसी बरते हेतु क्षेत्र में लगातार भ्रमण कराया गया।

 

जो  18.08.2024 की तड़के सुबह कॉम्बिग गश्त के दौरान 02 संदिग्ध लड़के हाथ में प्लास्टिक की हरे रंग की बड़ी प्लास्टिक की पन्नी में कुछ सामान भरकर ले जा रहे थे जिन्हे रोका तो भागने लगे थे जिन्हें पकड़कर संदिग्ध होने से प्लास्टिक की पन्नी को चेक किया गया तो जिसके अंदर 02 डेल कंपनी के मानीटर, 01 सीपीयू रखा पाया गया जिनके उपर NPCIL लिखा था जो संदिग्ध होने से पुछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लेकर दोनो संदेही अभय उर्फ साजन पिता दिनेश सिंगरौरे निवासी मैली एवं विशाल पिता पुरनलाल रमगढ़िया निवासी पड़रिया को पुछताछ करने पर जिनके द्वारा स्कूल के कम्प्यूटर हाल का ताला तोड़कर स्कूल में रखे कम्प्यूटर सिस्टम की चोरी करना स्वीकार कर अपने साथी विकाश डोगरे पिता मनोज डोगरे निवासी मैली एवं अमन उर्फ सलमान खान पिता नवीन खान निवासी नारायणगंज के साथ में घटना कारित करना बताया गया। घटना कारित करने के संबंध मे पुछताछ की गई तो आरोपी विशाल रमडिया एक वर्ष पूर्व स्कूल में पढ़ता था तथा स्कूल के कम्प्यूटर रूम को भली-भाँति जानता था जो उक्त अन्य सथियो के साथ शान-शौक पूरे करने के लिये घटना को अंजाम दिया जाना बताया गया।

 

आरोपी अभय उर्फ साजन सिंगरौरे निवासी मैली थाना टिकरिया ने पुलिस की पुछताछ में एक अन्य चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया की जे.पी. टैड्रर्स की फर्नीचर एवं इलैक्ट्रॉनिक की दुकान से वहां काम करने के दौरान अप्रैल 2024 में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी के कब्जे से एलसीडी व पारलाईट कीमती 22 हजार रूपये का थाना टिकरिया में दर्ज धारा 381 भादवि के प्रकरण में जब्त किया गया। आरोपियो के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी (1.) अभय उर्फ साजन सिंगरौरे निवासी मैली के कब्जे से 02 मॉनीटर डेल कंपनी का, 01 सीपीयू, 02 लीड एवं एक अन्य अपराध में चोरी किया हुआ 01 एलसीडी व 4 पारलाईट जब्त किया गया। (2.) विशाल रमगढ़िया निवासी पांड़रया के कब्जे से 01 मॉनीटर डेल कंपनी का, 01 सीपीयू, 01 की-बोर्ड, 01 माउस, 01 लीड (3.) विकाश डोगरे निवासी मैली के कब्जे से 01 मानीटर डेल कंपनी का, 01 लीड (4.) अमन उर्फ सलमान खान निवासी नारायणगंज के कब्जे से 02 मानीटर डेल कंपनी का, 02 लीड उपरोक्त सभी कम्प्यूटर सिस्टमों पर NPCIL लिखा है जिसे जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जप्त सामग्री :- 06 नग मानिटर डेल कंपनी, 02 नग सीपीयू, की-बोर्ड, माउस, 06 कम्प्यूटर लीड जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,35, 000 रूपये का जब्त किया गया।

विशेष भूमिका:- उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी टिकरिया गोपाल घासले के नेतृत्व में का. सउनि विसराम कटरे, का. प्र.आर.प्रकाश यादव, का.प्र.आर.शिवकुमार मरावी, आर कैलाश उपाध्याय, आर.आशुतोष उपाध्याय, आर. नेपाल मुवेल, आर.प्रशांत बघेल, आर.रंजीत मरठे उल्लेखनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button