भोपालमध्य प्रदेश
पुलिस चेकिंग अभियान : 50 वाहनों पर लगाया 15, 500 रुपये का शमन शुल्क,बुलेट वाहनों पर कार्यवाही

सिवनी यश भारत:-सिवनी में नियमो को ताक में रखकर वाहन चलाने वाले वाहनों पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही कि है और 50 वाहनों से 15500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया है। कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने सुबह जानकारी देते हुए बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र के छिंदवाड़ा रोड बायपास ब्रिज के पास पुलिस ने चैकिंग लगाया। इस दौरान से यातायात नियमों को तोड़कर वाहन चला रहे चालकों के चालन काटते हुए नियम अनुसार वाहन चलाने की समझाइश दी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट, तीन सवारी बाइक सवारों व बिना सीट बेल्ट न लगाकर कार चालकों सहित करीब 50 वाहनों पर कार्रवाई की है। इसमें समन शुल्क 15500 रुपये वसूला गया है।
पुलिस कीअपील :-
कोतवाली पुलिस द्वारा आम नागरिको से अपील की गई की टू व्हीलर वाहनो में हाई सिक्योरटी की नंबर प्लेट लगवाये, तीन सवारी टू व्हीलर पर बैठ कर न चले।