जबलपुरमध्य प्रदेश
पुलिस की वर्दी लगाकर लगवाता था रेलवे में नौकरी , जीआरपी ने स्टेशन के बाहर से दबोचा
जबलपुर यश भारत पश्चिम मध्य रेलवे रेलवे स्टेशन सतना में एक फर्जी पुलिसवाला बनकर रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर हजारों रुपए ऐंठने वाले शातिर बदमाश को जीआरपी ने घेराबंदी कर दबोच लिया दबोचा गया शातिर बदमाश पुलिस की वर्दी लगाए हुए थे और उसके बीच में एएसआई लिखा था उक्त मामले में जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी देवेंद्र चौधरी सन ऑफ बिहारी लाल चौधरी निवासी ग्राम नकतला थाना मैहर जिला सतना का अपने साथी चचेरे भाई अतुल सन ऑफ बुद्धा चौधरी के साथ उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि कुछ दिन पहले एक लड़का रेलवे स्टेशन के बाहर मिला था जो रेलवे में नौकरी लगाने के लिए मेरे से ₹13000 एवं मेरे चचेरे भाई अतुल से ₹18000 रुपए लिए थे वह रेलवे में नौकरी लगाने के लिए बोला था बार-बार यही कह रहा था कि बाद में लगाऊंगा वह व्यक्ति रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस की वर्दी लगाए जिसमें एएसआई का स्टार लगाए हुए स्टेशन के बाहर मिला जिसे लाकर पेश करने पर फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 084 22 धारा 170 171 419 420 467 का किया जाकर विवेचना में लिया जाकर आरोपी अंकित साकेत पितापिंटू साकेत 19 साल निवासी ग्राम में मेहुती थाना कोटर जिला सतना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाता है