भोपालमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस की तत्परता से बची मासूम की जान : बेला बाइपास पर इंसानियत की मिसाल, बच्ची को सुरक्षित पहुंचाया गया चाइल्ड केयर सेंटर

सतना।रामपुर बाघेलान नेशनल हाईवे-30 स्थित बेला बाइपास पर शनिवार को मानवता को झकझोर देने वाला दृश्य सामने आया, जब चौबे तालाब के समीप एक झोले में लावारिस अवस्था में नवजात बच्ची मिली। झोले से आती मासूम की रोने की आवाज ने राहगीरों को चौंका दिया। उन्होंने झांककर देखा तो झोले के भीतर एक नवजात कन्या शिशु पूरी तरह जीवित अवस्था में पाई गई।

घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने तत्काल बेला चौकी पुलिस को सूचित किया। सूचना पर प्रधान आरक्षक चितेंद्र पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची को सुरक्षित रूप से झोले से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के उपरांत रीवा स्थित चाइल्ड हेल्प केयर सेंटर भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, नवजात बच्ची का जन्म महज छह घंटे पूर्व हुआ प्रतीत होता है। प्रारंभिक जांच में बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेला बाइपास पर घटी इस घटना ने जहां समाज में कुछ लोगों की संवेदनहीनता को उजागर किया है, वहीं राहगीरों की सजगता और पुलिस की तत्परता ने यह सिद्ध किया कि मानवता आज भी जिंदा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button