जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
पुलिस आरक्षक की भीषण सड़क दुर्घटना में मौत : क्षेत्र में पसरा मातम , दी गई सलामी

सतना lथाना बरौंधा में पदस्थ आरक्षक अनुज सिंह की सड़क हादसे में दरम्यानी रात्रि गुडुआ गाव के नजदीक रामपथगमन मार्ग में दर्दनाथ मौत हुई हो गई ।यह खबर लगते ही उचेहरा थाना प्रभारी सतीष मिश्रा तत्काल मौके पर पहुचे lसाथ ही पुलिस कर्मी का शव ससम्मान मरचुरी में रखवाया गया था।
मृतक पुलिस कर्मी का शनिवार की सुबह हुआ शव परीक्षण तदुपरांत थाना परिषर उचेहरा में थाना प्रभारी सतीश मिश्रा की मौजूदगी में श्रधांजलि के साथ सलामी दी गई।इस दौरान उपनीरिक्षक प्रीतम सिंह,सहायक उपनिरिक्षक छबिलाल पयासी के साथ आरक्षक महीप तिवारी,निखिल यादव,शैलेन्द्र यादव,शैलेन्द्र मिश्रा,कवींद्र त्रिपाठी,संदीप पांडेय,नरेश कुमार,समेत थाना में पदस्त पुलिस कर्मी रहेl