पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अमले के साथ बदहाल चैक पोस्टों का किया निरीक्षण : चौकियों के पास फैली गंदगी और झाडियों की सफाई कराने के निर्देश
सिवनी यश भारत:-जिले के बायपास में एक दशक पहले बनाई गई पुलिस चौकियो के बदहाल होने और उनमें पुलिसकर्मियों के नहीं रहने की बात सामने आई थी। जिन पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा ने पुलिस स्टाफ के साथ सुबह के समय पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने चौकियों के पास फैली गंदगी और झाडियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य बदलाव व सुधार कराने की बात कही।
व्यवस्थित कराई जा रही चौकियां:-
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि एसपी सुनील मेहता, एएसपी गुरूदत्त शर्मा ने कोतवाली व डूंडासिवनी थाना प्रभारी के साथ संबंधित थाने की चेक पोस्ट (पुलिस चौकी) का निरीक्षण किया गया।उन्होंने बदहाल हो चुकी चौकियां जिनमे जनता नगर, आमाझिरिया, चूना भट्टी,नकझर और लोनिया में स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। सालों से चौकियों का उपयोग नहीं होने से इनके आसपास उगी झाडियों की सफाई कराई गई। उन्होंने इन चौकियों में बिजली लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिए।
पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात:- बदहाल हो चुकी पुलिस चौकियों में जरूरी सुधार के बाद इसकी दीवारों पर संबंधित थाने और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। ताकि कोई भी समस्या या किसी घटना की जानकारी मोबाइल नंबर पर दे सके।उसके साथ ही संबंधित चौकी के बीट प्रभारी और अधिनस्थ स्टाफ भी समय समय पर इन चौकियों में बैठेंगे। इनके बैठने का फिलहाल कोई समय तो निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन सुबह, दोपहर या शाम के समय ये चौकियों में कुछ देर जरूर बैठेंगे।
एक दशक पहले बनाई गई थी चौकियांः सुरक्षा और लोगों की सुविधा के लिए पुलिस विभाग ने लगभग एक दशक पहले दो-दो लाख रुपये की लागत से चौकी के लिए कमरा बनाया गया था। निर्माण के बाद से ही यहां पर कोई पदस्थ नहीं था। ऐसे में इसका लाभ चोरों और अवैध काम में लिप्त लोगों को मिल रहा था। रात के समय सुनसान क्षेत्र में बनी पुलिस चौकियों के आसपास तत्वों का जमघट बना रहता था। अब यहां समय-समय पर पुलिस कर्मियों की उपस्थिति से अवैध कार्यों में लिप्त लोगों में दहशत रहेगी।