जबलपुरमध्य प्रदेश

पुण्य सलिला माँ नर्मदा के तट पर योग संदेश : अमृत महोत्सव पर भेड़ाघाट में दिव्य आयोजन

जबलपुर सहित देशभर के 75 धरोहर स्थलों में किया गया कार्यक्रम, लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

जबलपुर। विश्व प्रसिद्ध नर्मदा तट के धुआंधार जल प्रपात के पास सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जबलपुर में योग का आयोजन किया गया। भेड़ाघाट के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में योग साधकों के बीच लोगों ने योगाभ्यास किया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भेड़ाघाट सहित देशभर के 75 धरोहर स्थलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया।

धुंआधार जल प्रपात का मनोरम तट आज सोमवार 21 जून को सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम का साक्षी बना। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग साधकों और योगाचार्यों की मौजूदगी में लोगों ने योगाभ्यास किया और आसन लगाया। योग को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया।

WhatsApp Image 2021 06 21 at 12.28.45 PM

बैंड की धुनों के बीच किया योगासन
पुण्य सलिला मां नर्मदा तट पर योग साधकों ने ताड़ासन, हस्तुस्तासन, शशांक आसन, त्रणासन, वज्रासन, पादहस्तासन, शलभासन, भुजंगासन, सेतु बंधासन सहित नाड़ी शोधन प्राणायाम, भ्रामरी और अन्य महत्वपूर्ण आसन योग और प्राणायाम कराए गए। इस दौरान बैंड की सुमधुर धुनों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई।

योगासान की खूबियां और फ ायदे भी बताए गए
योग प्रशिक्षक ऋ तुराज असाटी, प्रमोद चैतन्य और नवीन बरसैया की अगुवाई में लोगों ने योग किया। लोगों को योगासन के दौरान उनकी खूबियां और उसके फ ायदे भी बताए जा रहे थे। कोरोना संक्रमण के दौर में योग का महत्व और बढ़ गया है।

ये हुए शामिल
योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बरगी विधायक संजय यादव, पूर्व महापौर स्वाति सदानन्द गोडबोले, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, दक्षिण-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र नागपुर के निदेशक दीपक खेरवड़कर, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के एपीएस राजकुमार सिंह ठाकुर, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से राजेश जौहरी आदि मौजूद रहें।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button