कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

पुणे दानापुर एक्सप्रेस में हुई लूट का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

 

कटनी, यश भारत। पुणे दानापुर एक्सप्रेस में विगत दिनों हुई लूट की वारदात का कटनी रेल पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रेल थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि विगत 28 जनवरी को रात्री में चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कटनी सतना रेलखंड के कोहारी रेलवे पुलिया के पास ट्रेन 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस में लूट की घटना हुई है।

 

जिसके आरोपी लाल अपाचे एवं नीले कलर की मोटरसायकिल से खरीहनी गाँव मे बेटू निषाद के घर पर हैं। मुखबीर से प्राप्त सूचना पर खिरहनी गाँव मे बेटू निषाद के घर पर पहुंचे जहाँ पर बाहर आंगन मे दो मोटरसाकिल एक नीले कलर की सुजुकी जिक्सर एवं लाल कलर की TVS अपाचे खडे मिले। मौके पर संदेही अजय निषाद उर्फ अंजना निषाद पिता सुरेश निषाद उम्र 19 वर्ष निवासी गाडर पुल के पास नई वस्ती आधार काप, दूसरा संदेही अभिषेक उर्फ बागो पिता सत्यनाराण निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी शंकरजी के मंदिर के पास वार्ड नम्बर 13 खिरहनी फाटक एवं तीसरा संदेही पंकज निषाद पिता पंचम निषाद उम्र 16 बर्ष निवासी वार्ड नम्बर 15 विनोवा भावे वार्ड मछरिया डेरा मिले जिन्हे पूछताछ हेतु मोटरसाकिल सहित पूछताछ हेतु लेकर थाना आये। जहां थाना अपराध क्र. 56/24 धारा 394 भादवि के प्रार्थी अमित कुमार यादव पिता जोगीलाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बेनीपुर बाँदा रोड वार्ड नम्बर 9 थाना शंकरगढ जिला प्रयागराज उ.प्र. के साथ 23 जनवरी को रनिंग ट्रेन 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में घटित लूट की घटना के सम्बंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया। थाने में संदेही अजय निषाद उर्फ अंजना से घटना में उपयोग किये हुए मोटर। साईकिल लाल रंग की अपाचे जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 21 MR 0882 कीमती लगभग 170000 रूपये का आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है तथा आरोपी द्वारा लूटा गया मोबाइल एप्पल आईफोन पकडे जाने के डर के कारण नाला मे फेक देना बताये है, जहाँ पर मोबाइल की तलाश की गई। नाला मे पानी एवं कीचड होने के कारण मोबाइल नही मिल पाया तथा आरोपी अभिषेक उर्फ वागों के कब्जे से घटना में उपयोग किया मोटर साईकिल सुजकी जिक्जर नीले रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP21MG6113 कीमती लगभग 150000 रूपये का जप्त किया गया है। विधी विरूध्द वालक पंकज निषाद पिता पंचम निषाद उम्र 16 बर्ष ने घटना में सहयोग करना बताये जाने पर विधि विरूध्द वालक को मामले मे गिरफ्तार किया गया है। मामले में गिरफ्तार दोनो आरोपीयो को जेएमएफसी न्यायालय कटनी एवं विधी विरूध्द वालक का किशोर न्यायालय कटनी पेश किया गया है। टीम में लगे कर्मचारीयो को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस वारदात का पर्दाफाश करने में निरीक्षक अरूणा वाहने, उप निरीक्षक अनिल मारावी, उप निरीक्षक अजय सिंह धुर्वे . प्र आर 86 नन्हे लाल, आर 276 बालिस्टर यादव, आर 88 प्रवीण तिवारी, आर 404 ओमकार सिंरसाम, आर 478 सलमान खान, आर 462 अभिषेक सिंह, आर 254 सुनील परस्ते, आर 10 टीका राम चौधरी, आर 565 मुकेश पान्डेय एवं आर पी एफ के उप निरीक्षक ए के दीक्षित, उप निरीक्षक शिशिर कुमार, प्र आर शिवराम शर्मा, आर मनीष प्यासी, आर राजेश चंद्र, सीआईबी जबलपुर आर अजीत यादव आर पी एफ की की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button