पाटन विधायक का सीएम को पत्र: गौरनदी के पास हरी दीवार खड़ी है, वाटर स्पोट्र्स नोड का फीडर नोड जबलपुर को बनाए

जबलपुर, यशभारत। पाटन विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री अजय विश्रोई ने जबलपुर जिले में नौकायान की शुरूआत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
भाजपा विधायक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में वाटर स्पोट्र्सं का नोड भोपाल है । गतिविधियों का केंद्र भोपाल का बड़ा तालाब है । भोपाल के वाटर स्पोट्र्स नोड का फीडर नोड जबलपुर में स्थापित किया जाए। विधायक ने सीएम से पत्र में कहा कि जबलपुर में गौर नदी पर 300 फीट चौड़ा ढाई किलो मीटर लंबा स्थिर पानी का गहरा जल स्त्रोत है , जो साल भर उपलब्ध रहता है । नौकायन के प्रतियोगिताओं के लिए अधिकतम 2 किलोमीटर लंबी जल राशि की आवश्यकता होती है । सीएम इस स्थान पर सेना के जवानों ने अभ्यास करके राष्ट्रीय स्तर के 50 से ज्यादा पदक जीत लिए हैं । इनमें 16 गोल्ड , 9 सिल्वर और बाकी ब्रॉन्ज पदक है । सेना के इन जवानों को कोचिंग दे रहे विनोद स्वयं विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं । विधायक ने अपने पत्र में सीएम से कहा कि वर्ष 2009 में मेरे अनुरोध पर आपने भोपाल की पुरानी नौकाओं को जबलपुर सेना को उपलब्ध करा दिया था । इन्हीं नौकाओं को सुधार कर सेना ने जबलपुर में गौर नदी पर अभ्यास प्रारंभ किया था । बाद में सेना ने स्वयं की नोकाये और अभ्यास की मशीनें खरीद ली है ।
खेल मंत्री को स्थान दिखा चुका हूं
पूर्व केबिनेट मंत्री ने सीएम को पत्र में कहा कि मध्यप्रदेश शासन की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को नौकायान के लिए गौर नदी का क्षेत्र दिखा चुका हूं। गौर नदी के किनारे 2 हेक्टेयर शासकीय भूमि उपलब्ध है । विधायक ने सीएम से अनुरोध किया है कि इस स्थान पर वाटर स्पोट्र्स अकैडमी की स्थापना करें । जबलपुर को वाटर स्पोर्ट का फीडर नोड घोषित करें । इस मनोरम स्थल पर वाटर स्पोर्ट की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित करवाए । प्रदेश के नौजवानों को नौकायन में राष्ट्रीय तथा ओलंपिक पदक लाने के लिए तैयार करें ।