पाटन में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत : जबलपुर से लौट रहे थे घर, सरोद ग्राम में बाइक ने मारी दी टक्कर
आरोपी बाइक सवार की तलाश जारी
जबलपुर यश भारत । पाटन थाना अंतर्गत रोसरा ग्राम के पास एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थापक वार्ड पाटन निवासी 24 वर्षीय सोनू पटेल पिता पन्नालाल पटेल एवं 45 वर्षीय संतोष पटेल पिता हरिलाल पटेल बाइक में सवार होकर जबलपुर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां बैठने के लिए गए हुए थे, जब दोनों रात में बाइक से अपने घर पाटन लौट रहे थे। उसी दौरान रोसरा ग्राम के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके बाद दोनों जमीन पर बदहवास गिर पड़े। वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही वह मौके पर पहुंची जहां से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए पाटन अस्पताल लाया गया।
मौके पर तोड़ा दम
जानकारी अनुसार घटना के बाद मची चीख-पुकार के दौरान जैसे ही घायल सोनू पटेल का डॉक्टरी परीक्षण करवाया, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। इस दुर्घटना में पाटन निवासी 45 वर्षीय संतोष पटेल को भी गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसका पाटन स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है।