
जबलपुर, यशभारत। पाटन थाना अंतर्गत उडऩा रोड में आज मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे एक बाइक सवार युवक को बेकाबू ट्रक रौंदकर फरार हो गया। हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तो वहीं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कं प मच गया और घटना स्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पाटन पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भूरा सिंह 35 साल पिता भगवत सिंह ठाकुर उडऩा पौड़ी का निवासी है। जो अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एमयू 6117 से घर से निकला ही था। तभी उडऩा रोड पर ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीबी 1958 ट्रक के चालक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक सिर के बल सीधे रोड गिरा। जिसे आनन-फानन में अस्पताल मेंं भर्ती करवाते, लेकिन युवक की सांसे टूट चुकी थीं। हादसे में बाइक में लिफ्ट लेकर बैठा इरफान पिता तसलीम खां 19 वर्ष अलीगढ़ निवासी भी बुरी तरह घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।