पहाड़ी में मृत मिला तेंदुआ : मच गया हड़कंप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच्चाई आएगी सामने

सतना lबीट मझगवा के कक्ष क्रमांक Rf 851 के बदरचुई हार जंगल में ऊपर पहाड़ में एक तेंदुआ मृत पडा मिला, इसके बाद हड़कंप मच गया l
सूचना के बाद वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में स्थल का निरीक्षण डॉग स्क्वॉड टीम सतना के द्वारा कराया गया। जहां कोई भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थिति नहीं पाई गई।मौके से मृत तेंदुआ के शरीर में कई जगह गहरे घाव पाए गए।5- 6 मीटर दूर सलई के एक पेड़ में किसी वन्यप्राणी के नाखूनों के गहरे निशान ऊपर से नीचे तक कई जगह बने पाए गए।
वन मंडल सतना अंतर्गत मुकुंदपुर के वन्यप्राणी चिकित्सक के बांधवगढ़ में होने से एवं आसपास अन्य वन्यप्राणी चिकित्सक न होने के कारण मृत वन्यप्राणी तेंदुआ 1 नर का शव परीक्षण झुकेही मैहर में वन्यप्राणी चिकित्सक मुकुंदपुर जू द्वारा किए जाने के उपरांत वनमण्डल अधिकारी सतना की उपस्थिति में शव दाह मौके पर किया गया।
प्रथम दृष्टया पाए गए साक्ष्यों के आधार पर वन्यप्राणी तेंदुआ की मृत्यु किसी अन्य हिंसक वन्यप्राणी के साथ आपसी संघर्ष से होना पाया गया है जहां घटना स्थल अत्यंत सघन वनक्षेत्र है जहां आसपास न किसी प्रकार जल स्रोत और नहीं कोई विद्युत लाइन गुजरी है। मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद लगाया जा सकेगा।