भोपालमध्य प्रदेश

पवित्र वेद मंत्रों और  आयतों की गूंज के साथ सागर के गढ़ाकोटा में बंधे 3 हजार 219 नवदंपत्ति परिणय सूत्र में : मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवदंपत्तियों को दी शुभकामनाएं, आशीर्वाद और बधाई

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत समाज के जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री गोपाल भार्गव के सहयोग से सागर जिले के विकासखंड मुख्यालय गढ़ाकोटा में 23 वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित इस भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम पवित्र वेद मंत्रों व कुरान की आयतों की गूंज के साथ लगभग 3 हजार 2 सौ 19 वर-वधू परिणय सूत्र में बंधे।

IMG 20250501 WA0496

सामूहिक विवाह समारोह के दौरान परिणय सूत्र में बंधे सभी नवदंपत्तियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, मंत्री लखन पटैल, सांसद सागर संसदीय क्षेत्र श्रीमती लता वानखेडे, दमोह सांसद राहुल सिंह, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री एवं विधायक जयंत मलैया, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, श्रीश्री 108 श्री किशोरदास जी महाराज, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक ब्रज बिहारी पटैरिया, पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी पटैल, युवा नेता अभिषेक दीपू भार्गव, डॉ. अनिल तिवारी, शैलेश केसरवानी पप्पू फुसकेले आदि ने नवदाम्पत्य जीवन के शुभारंभ पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।

सामूहिक विवाह समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुन्देलखंड वीरों की भूमि है, बुन्देलखंड के वीरों का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा की बुन्देलखंड की पवित्र भूमि में सामूहिक कन्या विवाह का भव्य आयोजन हुआ है इसके लिए मैं आयोजकों को शुभकामनाएं देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा किहमारा सनातन धर्म सभी की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना करता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता का माध्यम है। इस विवाह में सिर्फ वर-वधु का विवाह नहीं बल्कि दो परिवारों और कुटुम्बों का मिलन भी होता है। उन्होंने कहा कि हर माता-पिता का यह सपना होता है कि उसकी बेटी का, उन्होंने जितने अच्छे से लालन-पालन किया उससे अच्छा लालन-पालन और प्यार उसे ससुराल में मिलेगा। इस उम्मीद के साथ ही बेटी के माता-पिता उसे आपको सौंपते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप अपनी बहु को बेटी के समान ही प्यार और सम्मान देगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़ाकोटा में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में निकाह के साथ पुनर्विवाह भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणियों का पुनर्विवाह एक अच्छी पहल है। यह पवित्र कार्य है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि वे कल्याणियों के पुनर्विवाह में उनका सहयोग करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कल्याणियों के पुनर्विवाह, निःशक्तजन के विवाह और सामाजिक समरसता स्थापित करने, अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित कर रही है।

 

सामाजिक समरसता का महाकुंभ है यह मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह – पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री गोपाल भार्गव

 

कन्यादान महादान है, कन्यादान करने से मोक्ष प्राप्त होता है एवं जीवन के अंतिम क्षण तक कन्यादान कार्यक्रम जारी रहेगा साथ ही गोपाल भार्गव का रहली विधानसभा क्षेत्र से पीढ़ियों का रिश्ता है। उक्त विचार पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने 23 वें मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह, निकाह समारोह के अवसर पर अपने अभिभाषण में व्यक्त किए।

विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक महाकुंभ में आज 3 हजार 219 से अधिक नवदंपत्तियों ने सात फेरे लिए हैं। मेरे द्वारा अब तक 28000 से अधिक बेटियों का कन्यादान  किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन की अंतिम सांस तक बेटियों का कन्यादान करने का सिलसिला चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कन्यादान वह महादान है जिसको लेने से मोक्ष प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि यह कन्यादान विवाह समारोह समाज से भेदभाव मिटाने का कार्य भी कर रहा है।

पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव ने आगे कहा कि कन्या अपना कन्यादान के द्वारा आपको मोक्ष प्रदान करती है। इसलिए हम सभी को कन्यादान अवश्य ही करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने अपने इकलौते बेटे अभिषेक दीपू भार्गव का विवाह भी इसी महाकुंभ में सभी वर्गों जाति एवं गरीबों के साथ  कराया था। इसी प्रकार मैने अपनी बेटी का विवाह भी सामूहिक विवाह समारोह में किया था। उन्होंने कहा कि आज इतना बड़ा जन समुदाय है कि इतना तो अंबानी, टाटा, बिरला के परिवार की शादी में भी नहीं होता होगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जहां कन्यादान विवाह समारोह में शामिल हुए हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं संदेश भेजकर सभी नव दंपत्तियों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि कन्यादान करने की शुरुआत 2001 में छिरारी ग्राम से की थी जहां पहला कन्यादान सुनीता अहिरवार का लिया था। आज सुनीता अहिरवार अपना सुखी जीवन जी रही है। इसके बाद दूसरा कार्यक्रम आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम कड़ता में किया जहां आदिवासी समाज की बेटियों की शादी करकर कन्यादान लिया। उन्होंने कहा कि पहले गरीब व्यक्ति अपनी कन्या का विवाह करने के लिए कर्जदार हो जाता था और अपनी जमीन को गिरवी रखता था किंतु मध्यप्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह शुरू करके गरीब की चिंता दूर कर उनके माथे का पसीना पौंछने का कार्य किया है। इस अवसर पर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील जैन, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी, एसडीएम गोविन्द दुबे सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में घराती-बाराती मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री विवेक जैन विक्की ने किया जबकि अभार अभिषेक दीपू भार्गव ने माना।

बुंदेली व्यंजनों से किया गया नवदंपत्तियों का स्वागत

23 वें मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह निकाह समारोह में 3 हजार से अधिक नव दंपत्तियों के साथ घराती-बरातियों का बुंदेली व्यंजनों के साथ स्वागत किया गया।

पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने बताया कि अभी तक 28000 से अधिक कन्याओं का कन्यादान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और इस कन्यादान कार्यक्रम में सभी बुंदेली व्यंजनों के साथ आम का पाना, फ्रूटी, आइसक्रीम, कढ़ी-चावल, बिजोरा, रोटी, खीर, पुरी, पापड़, चटनी, अचार सलाद सहित अन्य बुंदेली व्यंजन परोसे गए।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित अतिथियों का शॉल श्रीफल से किया गया स्वागत, सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में आए अतिथियों का पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव व अभिषेक दीपू भार्गव ने शॉल श्रीफल एवं अष्ट विनायक गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button