पलाश के पेड़ पर लटकते मिला व्यक्ति का शव : दिवारा ग्राम की घटना,घंसौर पुलिस जांच में जुटि

सिवनी यश भारत-सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले दिवारा ग्राम में एक व्यक्ति का शव खेत के पेड़ पर लटकते मिला है। घटना की पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार दिवारा निवासी ढुलई प्रसाद बरकड़े पिता रूप सिंह बरकड़े उम्र 48 वर्ष ने अज्ञात कारण के चलते खेत में स्थित पलाश के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। कुछ लोग जब खेत तरफ गए तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ है। इस बात की जानकारी घंसौर पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे से नीचे उतार कर पंचनामा कार्रवाई की गई। तथा शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर भेजा गया है। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना को लेकर पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।