पर्वों के मद्देनजर पुलिस चौकस, एसपी, एएसपी, सीएसपी ने किया शहर का मुआयना
कटनी, यश भारत। शहर में आज भगवान जगन्नाथ स्वामी जी वापस अपने धाम लौट रहे हैं और वापसी रथयात्रा महोत्सव की तैयारियां चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम धर्मवलम्बियों के मातमी पर्व मोहर्रम की आठवीं तारीख पर आज शाम अली गोल का जुलूस निकाला जा रहा है। इसके अलावा आर्यिका माताओ का चातुर्मास भी चल रहा है।
इन धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने शहर में कानून की चौकस व्यवस्था के लिए निर्देश भी जारी किए है। नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने बताया कि दोनो त्यौहारों के मद्देनजर शहर में पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ,ए.एस.पी. श्री डेहरिया ने कोतवाली थाने में शहर की कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कुछ विशेष निर्देशो के तहत व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज दोपहर शहर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस मौके पर कोतवाली टीआई आशीष शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।