इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

पनागर में प्रेम कहानी का दुखद अंत: प्रेमी कहता था कोई परेशानी नहीं होगी, खुशी के लिए चांद-तारे तोड़ लाऊंगा

मौसी के साथ मिलकर युवक ने प्रेमिका को इतना परेशान किया तो कर ली आत्महत्या

जबलपुर, यशभारत। पनागर में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ है। इसमें प्रेमिका को जान गंवानी पड़ी तो वही प्रेमी को पुलिस से बचने के लिए फरार होना पड़ा। शादी के पहले प्र्रेमी ने प्रेमिका से वादा किया था उसकी खुशी के लिए कुछ भी करेगा, वो कहेगी तो वह चांद तारे तोड़कर ले आएगा, उसे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, उसको खुश रखेगा। लेकिन शादी के 6 माह बाद ही प्रेमी ने अपनी मौसी के साथ मिलकर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। प्रेमिका से रोजाना मायके से बाइक, पलंग और पैसे लाने को कहा जाने लगा। प्रेमिका यह नहीं कर पाई तो उसे मानसिक-शरीरिक प्रताड़ित किया गया। इस सब से परेशान होकर प्रेमिका ने अंत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी ने बताया कि थाना पनागर में 4 जून को फूटाताल पनागर निवासी शशि ठाकुर ने सूचना दी थी कि उसकी बड़ी बहन का बेटा रोहित ठाकुर बचपन से उसके साथ रहता था जो रिछाई में काम करता है। 6 दिसंबर 2020 को आकांक्षा ठाकुर उम्र 28 वर्ष से प्रेम विवाह किया था, दोनों उसके घर में रहते थे। 4 जून को सुबह 10-30 बजे रोहित काम पर चला गया था शाम 7-30 बजे वह घर के बगल में चारा उखाड़ने चली गयी। बहु आकांक्षा कमरे में थी, उसकी बेटी आंगन मे लैपटाप चला रही थी, काफी देर तक बहु आकांक्षा चाय लेकर नहीं आई तो वह कमरे के अंदर गयी तो देखी कि घर की खिड़की में दुपट्टा बांधकर आकांक्षा फांसी पर लटकी हुई थी। इलाज के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।

25 नवंबर को प्रेम विवाह, 6 दिसंबर 2020 धूमधाम से हुई थी शादी
इस दौरान मृतिका के मायके पक्ष के एवं मकान मालिक के कथन लिये जिस पर पाया गया कि आकांक्षा केवट ने 25 नवंबर 2020 को रोहित ठाकुर से कोर्ट मैरिज की थी उसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से दिनांक 6 दिसंबर 2020 को आकांक्षा एवं रोहित ठाकुर की शादी हुयी थी।

बाइक-पलंग और पैसे नहीं जुटा पाई मृतिका
पुलिस ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही आकांक्षा को पति रोहित ठाकुर, मौसी सास शशि ठाकुर दहेज में मोटर सायकल एवं पलंग के लिये पैसों की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर दोनों आकांक्षा के साथ मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे उक्त प्रताड़ना से तंग आकर शादी के लगभग 6 माह बाद ही विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सम्पूर्ण जांच पर पति रोहित ठाकुर एवं मौसी सास शशि ठाकुर के विरूद्ध धारा 498 ए, 304 बी, 34 भादवि एवं 3, 4 दहेज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button