जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में जेठानी को अश्लील इशारे का रहा था शोहदा, देवरानी और पति ने किया विरोध तो भड़क उठा आरोपी
प्रकरण दर्ज, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत एक युवक महिला को अश्लील इशारे कर रहा था। बदमाश की इस हरकत का जब विरोध किया गया तो वह झगड़ा करने पर उतारु हो गया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर, कार्रवाई की मांग की।
्जानकारी अनुसार पनागर के एक गांव में रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो दिन पूर्व वह अपने घर के बाहर बैठी हुई थी। उसी वक्त मोहल्ले में रहने वाला नितिन उर्फ चिंटू तिवारी वहां पहुंचा और अश्लील इशारे करने लगा। उसकी हरकतें देखकर महिला अंदर चली गई और उसने अपने पति और देवरानी को पूरी बात बताई। जेठानी की बात सुनने के बाद देवरानी ने भी बताया कि चिंटू उसके साथ भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन लोक-लाज के कारण उसने किसी से कुछ नहीं कहा। यह सब सुनने के बात महिला का पति जब चिंटू को समझाइश देने गया तो वह गाली-गलौज करने लगा।