पनागर में जहरीली शराब का जखीरा बरामद : पूरा परिवार लगा था गोरखधंधे में, तीनो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत छत्तरपुर के जंगलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 200 लीटर जहरीली शराब बरामद की है। खास बात यह है कि मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी एक ही परिवार के है, जो लंबे समय से इस गोरखधंधे में जुटे थे। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि छत्तरपुर रोड से लगे जंगल में जहरीली शराब बनने की पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर, तत्काल कार्रवाई की तो यह देखकर दंग रह गयी कि कंटेनरों में भरी देशी मदिरा जहरीली है। जिसका सेवन करने पर किसी की मौत भी हो सकती थी।
तीनों आरोपी गिरफ्त में
पुलिस ने बताया कि आरोपी सूरज केवट पिता अठ्ठी लाल केवट निवासी पनागर, विनय केवट पिता जवाहर केवट ,प्रभु लाल उर्फ छोटू केवट पिता भारत लाल केवट पनागर को दबोचा गया है। सभी आरोपी एक ही परिवार के है, जो लंबे समय से इस गोरखधंधे में जुटे थे। आरेापियों के पास से शराब से भरे कंटेनर , भट्टी आदि जब्त की गई हैं।