जबलपुरमध्य प्रदेश

पनागर में चरित्र शंका को लेकर पत्नी की हंसिया से उतार दी गर्दन : मर चुकी पीडि़ता के शव के पास बैठकर दे रहा था गालियां, सनकी पति को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

WhatsApp Image 2022 05 26 at 12.41.50 PM 1

जबलपुर, यशभारत। पनागर के आजाद वार्ड में चरित्र शंका को लेकर हैवान बने पति ने दरमियानी रात पत्नी से पहले तो जमकर मारपीट की और फिर पास में ही रखे हंसिया से गर्दन पर दनानद वार कर, मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं पत्नि के शव के पास बैठकर गालियां दे रहा था। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है।

b1d4bf83 aa41 438e 847e fe468ecdc98c

पनागर थाना प्रभारी आरपी सोनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आजाद वार्ड निवासी ज्ञान बाई उर्फ नंदनी कोल 45 साल और पति गनेश कोल के बीच दरमियानी रात झगड़ा हुआ था। गनेश अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इसी को लेकर पहले तो उसने ज्ञान बाई से जमकर मारपीट की और फिर हंसिया से प्राणघातक हमला किया। जिससे पत्नी की घर में ही मौत हो गयी।

बेटा गया था मौसी के यहांघटना स्थल पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतिका का बेटा कल ही मौसी के यहां गांव गया था और घर में पति और पत्नी के अलावा कोई नहीं था। शोर सुनसकर आसपास के लोगों ने जैसे ही मृतिका के घर आकर देखा तो खून से लथपथ ज्ञान बाई का शव कमरे में पड़ा हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button