पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में कटनी में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया प्रदर्शन, महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को कड़ी सजा की मांग
कटनी। छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई कटनी द्वारा आज 5 जनवरी को अनुविभागीय कार्यालय में विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार कटनी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने एवं पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान किए जाने की मांग की गई। संघ के जिलाध्यक्ष आशीष सोनी ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर को सच को सामने लाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। एनडीटीवी से जुड़े जर्नलिस्ट मुकेश ने भू माफिया के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी थी। अवैध कारोबार करने वालों की आंखों की वे किरकरी बन गए थे, जिसके चलते उन्हें रास्ते से हटा दिया गया। इस मौके पर संघ के संघ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुरेन्द्र राजपूत, राकेश तिवारी, आरबी गुप्ता, अनंत गुप्ता, अजय उपाध्याय, संजय खरे, नवनीत गुप्ता, डॉ ज्योति राजपूत, अज्जू सोनी, महेन्द्र नायक, शैलेन्द्र कुशवाहा, रवींद्र चौदहा, अजय उपाध्याय, डॉ. एस के खरे, गुलाब शुक्ला, प्रदीप पांडे, सतीश चौरसिया, गुलाब शंकर शुक्ला, बालकिशन शुक्ला, ओम नायक सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करने की मांग की।