पत्रकार के साथ की गई अभद्रता के मामले ने पकड़ा तूल : गिरफ्तारी देने पहुंचे विधायक

रीवा lअपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले मऊगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर सुर्खियों में है बताया जा रहा है कि विगत दिनों एक पत्रकार के साथ की गई अभद्रता के मामले में विधायक नईगढ़ी थाने पहुंच गए हैं और अपनी गिरफ्तारी देने की जिद पर अड़े हैं, विधायक के थाने पहुंचने के बाद ही थाने में मौजूद पुलिस समझाइश देने का पूरा प्रयास करती रही लेकिन विधायक प्रदीप पटेल पर पुलिस के अधिकारियों द्वारा दी जाने वाली समझाइश का कोई असर नहीं दिखा वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मऊगंज जिले के पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी का कहना है कि थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार के साथ की गई अभद्रता के मामले की जांच मऊगंज एसडीओपी हिमाली पाठक के द्वारा की जा रही है, सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है जनप्रतिनिधि द्वारा बताए गए कारणों को भी जांच में शामिल किया गया है जल्द ही पूरे मामले की जांच होने के बाद जो भी प्रतिवेदन आएगा उसके आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी