जबलपुरमध्य प्रदेश
पत्नी को बाल पकड़क घसीटा : कहा- अब मैं तेरे साथ नहीं रह सकता, पत्नी रोते हुए पहुंची थाने ……
गोराबाजार थाने का मामला , पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत कृष्णा होम्स में देर रात हैवान बने पति ने पत्नी से जमकर मारपीट कर, बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 47 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि वह कृष्णा होम्स बिलहरी की निवासी है। उसका विवाह देवेन्द्र ओझा के साथ हुआ था। लेकिन विवाह के इतने बर्ष गुजर जाने के बाद भी पति छोटी-छोटी बातों पर जमकर मारपीट करता है। देर रात भी पति ने जमकर हंगामा करते हुए बर्बरता दिखाते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।