पत्थर से टकराई बाइक : युवक की मौके पर मौत
घर लौटते समय हुआ हादसे का शिकार, पुलिस जांच जारी
जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार के सिर में अत्यधिक चोट जाने के कारण उसे 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए पनागर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डोंगा बडेरा ग्राम का रहने वाला 28 वर्षीय विनोद भूमिया पिता डेलन भूमिया बाइक में सवार होकर किसी कार्य से कुसनेर आया हुआ था। जब से वापस अपने घर जा रहा था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। इसी दौरान बडेरा तालाब के पास वह अपने वाहन से संतुलन खो बैठा, जिससे बाइक लहराते हुए सड़क के किनारे लगे मील के पत्थर से जा टकराई। इस दुर्घटना में उसके सिर में गंभीर रूप से चोट आई और वहीं पर युवक बेहोशी की हालत में गिर गया। इस दुर्घटना की सूचना वहां से निकल रहे राहगीरों को लगते ही उनके द्वारा पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस के ईएमटी गौरव दुबे एवं पायलट प्रमोद दुबे द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में पनागर अस्पताल लाया गया, जहां पर कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना को विवेचना में लिया है।