पंचायत द्वारा निर्मित टंकियों से दिनांक 01 अक्टूबर से जलापूर्ति होगी बंद* *नागरिकों से नए कनेक्शन लेने निगम प्रशासन ने की अपील*
जबलपुर। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि लाला लाजपत राय वार्ड में अमृत योजना के अंतर्गत शंकर टोरिया में उच्च स्तरीय पानी की टंकी का निर्माण पूर्ण किया जाकर जलापूर्ति प्रारंभ की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि उक्त क्षेत्र पंचायत द्वारा निर्मित गॉंधी चौक, शंकर टोरिया एवं कुंडा जलाशय उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है। उक्त क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत नवीन उच्च स्तरीय टंकी के माध्यम से जलापूर्ति प्रारंभ हो चुकी है।
नगर निगम प्रशासक बी. चन्द्रशेखर, निगमायुक्त संदीप जी.आर. के द्वारा अमृत योजनांतर्गत नवीन टंकी से जलापूर्ति हेतु शिफ्टिंग कराने हेतु नागरिकों से अपील की है। उन्होंने बताया कि पंचायत द्वारा निर्मित तीनों टंकियों को दिनांक 01 अक्टूबर 2021 से बंद किया जा रहा है, नागरिक अपने कनेक्शन नवीन टंकी की पाइप में शिफ्ट करा लें ताकि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न न हो। यदि नागरिक अपने नल कनेक्शन शिफ्ट नहीं कराते हैं तो होने वाली किसी भी परेशानी के लिये नगर निगम जिम्मेदार नहीं होगा।
आज सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी*
जबलपुर। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा जलप्रदाय योजनांतर्गत 120 एम.एल.डी. रमनगरा जल शोधन संयंत्र के अंतर्गत रानीताल भारतीय जनता पार्टी कार्यालय समीप संयंत्र की राइजिंग मेन पाइप लाइन लीकेज सुधा का अतिमहत्वपूर्ण कार्य किया जाना है, जिसके चलते आज दिनांक 25 सितम्बर 2021 को सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उक्त संयंत्र से भरी जाने वाली टंकियॉं क्रमशः बिडला धर्मशाला, मेडिकल, गुलौआ, रामेश्वरम्, मदर टेरेसा, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राईट टाउन लक्ष्मीपुर, आनंद नगर, कोतवाली लेमा गार्डन गोहलपुर, टिकुरी टोला, त्रिपुरी, मोतीनाला, मिल्क स्कीम एवं किलकारी गार्डन से जलापूर्ति अवरूद्ध होगी। इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए प्रशासक श्री बी चन्द्रशेखर, निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने खेद व्यक्त किया है।