पंचकल्याणक जिनबिम्ब प्रतिष्ठा समारोह 30 जनवरी से, चेतनोदय तीर्थ में जैन समाज ने शुरू की तैयारियां, देशभर से आएंगे श्रद्धालु

कटनी, यशभारत। दयोदय पशु सेवा केन्द्र के पास निर्मित चेत्नोदय दयोदय तीर्थ क्षेत्र में श्री मज्जिनेंद जिनबिम्ब पंच कल्याणक एवं गजरथ महोत्सव निर्यापक श्रवण मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के सानिध्य में 29 जनवरी से 4 जनवरी आयोजित किया जा रहा है। जैन समाज ने आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी है। दयोदय तीर्थक्षेत्र में तीन बड़े मंदिरों का निर्माण किया गया है, जिसमें बड़ा मंदिर, नंदीश्वर दीप एवं समोशरण का मंदिर शामिल है। इस दौरान जैन समाज के विराट एवं भव्य तीर्थ स्थल का विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ विधिवत शुभारंभ होने जा रहा है। आयोजन को लेकर कलाकारों द्वारा मंदिर में रंगरोगन किया जा रहा है। कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों की तादात में श्रद्धालु आंएगे। निर्यापक श्रवण मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज का 26 जनवरी को कटनी आगमन हो रहा है। सुबह 7 बजे से विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ ही तथा शाम को महाराज जी के धर्मवचन होगे।
जनप्रतिनिधियों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण
आयोजन को लेकर जनप्रतिनधियों, पुुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक संदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, एसडीएम प्रदीप मिश्रा, कोतवाली टीआई आशीष शर्मा, बस स्टैण्ड चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा, दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष संजय जैन, विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री, सीईओ, सरपंच, सचिव एवं समाज के लोगों की उपस्थिति रही। पंचायत अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि आजाद चौक से तीर्थ स्थल तक एकल मार्ग किया जाए। तीर्थस्थल मार्ग में मांसाहार एवं शराब की बिक्री की प्रतिबंधित की जाए। कैलवारा में एक ही टांसफार्मर से बिजली सप्लाई होती है, जिससे बिजली की समस्या के समाधान के लिए विधायक संदीप जायसवाल ने विद्युत विभाग को साढ़े 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए, इसके अलावा 6 विद्युत पोल के लिए ढाई लाख हजार की राशि स्वीकृत की। आयोजन स्थल पर पुलिस चौकी भी स्थापित की जाएगी, जहां हर समय पुलिस बल तैनात रहेगा।