न्यू लाइफ मल्टी स्पेशएलिटी अस्पताल अग्रि हादसा: शहर के 132 अस्पतालों की नए सिरे से होगी जांच, खामी पाई गई तो लग जाएगा ताला

जबलपुर, यशभारत। न्यू लाइफ मल्टी स्पेशएलिटी अस्पताल अग्रि हादसे ने सबकों झकझोर दिया है। मप्र सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन चिंता में डूबा हुआ है। गलती हुई है अधिकारी मान रहे हैं, पर उसका सुधार कैसे हो इस पर गहन चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरे मामले को लेकर गंभीर है, इस संबंध में एक बैठक मंगलवार को आयोजित होने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों से बैठक नहीं हो सकी है। इधर सीएम भले ही एक दिन बाद बैठक लेंगे लेकिन संयुक्त संचालक स्वास्थ्य जबलपुर डॉक्टर संजय मिश्रा और सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुरारिया पहले ही सक्रिय हो गए हैं। सीएमएचओ डॉक्टर रत्नेश कुरारिया ने एक आदेश जारी किया जिसमें जबलपुर शहर के 132 प्राइवेट अस्पतालों की जांच दो दिन के भीत करने को कहा गया है। इसके लिए बाकायदा 46 डॉक्टरों की एक टीम बनाई है जिसमें एक डॉक्टर के पास 3 अस्पतालों की जांच का जिम्मा होगा। बताया जा रहा है कि सीएम ने आज मंगलवार को प्रदेश भर के स्वास्थ्य महकमे की बैठक ली जिसमें सुरक्षा संंबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी के तहत कलेक्टर और अस्पताल प्रबंधनों की आज आयोजित होने वाली बैठ को स्थगित कर दिया गया।
