नोहलेश्वर महोत्सव : 18 से 28 फरवरी तक दिव्य और भव्य लगेगा मेला , शहनाज अख्तर बिखरेगी सुरों का जादू
राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने नोहटा में मेला स्थल का भूमिपूजन कर नोहलेश्वर महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया

दमोह l प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने नोहटा में मेला स्थल का भूमिपूजन कर नोहलेश्वर महोत्सव से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया। राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा पिछले वर्ष से नोहलेश्वर महोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, पिछले वर्ष यह कार्यक्रम 03 दिन का था। नोहटा बहुत ही ऐतिहासिक स्थान है, भगवान भोलेनाथ की नगरी है, यहां पर कलचुरी कालीन मंदिर है। नोहलेश्वर महोत्सव के नाम से यह महोत्सव शुरू किया है और इस महोत्सव को संस्कृति विभाग के कैलेंडर में भी शामिल किया है, यह महोत्सव लगातार चलता रहे, इस महोत्सव को और दिव्य और भव्य बनाने के प्रयास इस बार किए गए हैं। राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा संस्कृति विभाग के इस 03 दिवसीय कार्यक्रम को 05 दिवसीय किया है। इसके साथ-साथ 18 से 28 फरवरी तक दिव्य और भव्य मेला भी लगाया जाएगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम 18 से 28 फरवरी तक चलेंगे, जिसमें स्थानीय कलाकारों, बुंदेलखंड के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा,
इसके साथ-साथ 22 से 26 फरवरी तक संस्कृति विभाग के द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें गायिका शहनाज अख्तर भी आयेंगी, आदिवासी नृत्य गुदुंब बाजा स्थानीय कलाकारों द्वारा 22 फरवरी को प्रस्तुतियां होंगी, 23 फरवरी को कुनाल गांजा वाला गायक एवं भरतनाट्यम, शास्त्रीय नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य राजस्थानी कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां होंगी, 24 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका पलक मुछाल उपस्थित होंगी और अपने गायन के द्वारा सभी का मन मोह लेने का काम करेंगीl
कथकली, कुचिपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य एवं स्थानीय कलाकार द्वारा भी प्रस्तुतियां होंगी, 25 फरवरी को पंचनाथ जुगलबंदी, कवि सम्मेलन जिसमें शैलेश लोढ़ा, भवन मोहिनी, लक्ष्मण नेपाली सहित अन्य कवियों के साथ एक कवि सम्मेलन संपन्न होगा और स्थानीय कलाकारों द्वारा उस दिन प्रस्तुतियां दी जायेंगी, 26 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका अभीलिप्सा पांडा, लखबीर सिंह लक्खा जैसे मशहूर कलाकारों की प्रस्तुति होगीl