नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में Emergency Medicine विभाग प्रारंभ एवं स्थापित
जबलपुर। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग , नई दिल्ली के द्वारा जारी अधिसूचना अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में Dept. of Emergency Medicine प्रारंभ करना व स्थापित करना अनिवार्य किया गया है । राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली के अधिसूचना के क्रियान्वायन हेतु नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर में Emergency Medicine विभाग प्रारंभ एवं स्थापित किया गया है । इमरजेन्सी मेडिसिन विभाग के संचालन हेतु डॉ . मयंक चंसौरिया , प्रोफेसर ( डेजिग्नेट ) ऐनेस्थिसिया विभाग को प्रभारी विभागाध्यक्ष व नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है । इसमें पूरा इमरजेन्सी विभाग एवं आकस्मिक चिकित्सा विभाग शामिल होगा । विभाग स्थापित करने व उसके सुचारू संचालन हेतु आवश्यक सभी निर्णय अब प्रभारी विभागाध्यक्ष द्वारा संयुक्त संचालक एव अधीक्षक से समन्वय कर लिए जायेगें ।