नि:संतान होने पर पत्नी पर चरित्र संदेह : आरती से लौट रही पीडि़ता का दीवार में पटक दिया सिर
जबलपुर, यश भारत। रांझी में पति की प्रताडऩा से तंग आकर पीडि़ता रोते हुए थाने पहुंची। पीडि़ता ने बताया कि विवाह के 12 वर्ष बीत जाने के बाद उसे संतान नहीं हुई, जिसके चलते पति उसके चरित्र पर संदेह करता है। जिसके बाद उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय पीडि़ता निवासी कंचन कालोनी मोहनिया ने बताया कि उसकी शादी 12 वर्ष पहले दिलीप रजक के साथ रीति रिवाज से हुयी है शादी के बाद उसे कोई संतान नहीं है । इसी बात पर पति उससे क्ररतापूर्ण व्यवहार करता है एवं उसके चरित्र को लेकर उसके साथ गाली गलौज करता है । पीडि़ता ने बताया कि वह मोहल्ले में दुर्गा आरती में पति के साथ गई थी वहां से लौट कर घर वापस आयी तो उसके चरित्र पर संदेह करते हुये गाली गलोज कर पति ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुये उसका सिर दीवार पर मार दिया जिससे वह घायल हो गयी।