जबलपुरमध्य प्रदेश

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर अब होगी कार्यवाही….

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

सागर lजिला पंचायत के सभाकक्ष में कार्यालय निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत द्वारा ली गई, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ पी सी शर्मा, सीईओ राजेश पटेरिया केसली जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री, सीईओ जनपद पंचायत, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत द्वारा पूर्व वर्षों के प्रगतिरत निर्माण कार्याे की कार्यवार समीक्षा की गई, जिसमें अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत द्वारा मार्च तक सभी अधूर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही हितग्राही मूलक कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रत्येक जनपद स्तर पर हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। जिसके अनुक्रम में 9 फरवरी को जनपद पंचायत जैसीनगर एवं केसली में हितग्राही सम्मेलन एवं 10 फरवरी को जनपद पंचायत राहतगढ़ एवं देवरी में सम्मेलन की तिथि तय की गई। शेष जनपदों में जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर तिथि निर्धारण हेतु संबंधित सीईओ को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार विभिन्न योजनांतर्गत प्रगतिरत सामुदायिक कार्यों की समीक्षा जनपदवार फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने हेतु सभी जनपद सीईओ को आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही सांसद विधायक निधि के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्णं कराये जाने के निर्देश दिये ।

Related Articles

Back to top button