जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के धनवंतरी नगर में एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने छात्रा को पहले तो अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसाया और फिर देवताल गार्डन ले जाकर रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने अनेक बार नाबालिग का दैहिक शोषण किया। जब परिजनों को शक हुआ और उन्होंने नाबालिग से पूछताछ तब कहीं जाकर मामला सामने आया। जिसके बाद नाबालिग किशोरी को लेकर परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धनवंतरी नगर में रहने वाली 16 वर्षीय ऊषा (काल्पनिक नाम) ने अपने परिजनेां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत देते हुए बताया कि अधारताल निवासी साकेत (काल्पनिक नाम) उसे आते जाते छेड़ता था। एक दिन उसने हाथ पकड़कर प्यार का इजहार कर दिया। जिसके बाद किशोरी ने डर के मारे उससे बात करने लगी।
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी अनुसार किशोरी और आरोपी का प्रेम प्रसंग करीब दो साल पुराना है। शातिर युवक ने अपने प्रेम जाल में फंंसाकर दो साल तक नाबालिग का शोषण करता रहा और जब भी किशोरी शादी का वायदा करने के लिए कहती तो वह मुंह फेर लेता था।
युवक के किसी और से संबंध
बताया जा रहा है कि किशोरी को कहीं से पता चला कि आरोपी युवक के अनेक लड़कियों से संबंध है। जिसके बाद उसने युवक से बात की। लेकिन उसने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दिया। इतना ही नहीं किशोरी से बात करना भी बंद कर दी। जिसके बाद किशोरी गुमशुम रहने लगी। परिजनों को जब इस बात का पता चला तब कहीं जाकर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।