जबलपुरमध्य प्रदेश
नादिया घाट में मिला युवक का 5 दिन पुराना शव : नहीं हो सकी शिनाख्त, हत्या की आशंका
क्षेत्र में हड़कंप, मामले की जांच जारी
जबलपुर,यशभारत। बरगी चौकी अंतर्गत नर्मदा के नादिया घाट में एक पांच दिन पुराना युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। राहगीरों ने जैसे ही शव को देखा तो चौक पड़े। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर नदी से निकालकर पीएम हेतु भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बॉडी सड़ चुकी है…जिसके कारण शिनाख्तगी नहीं हो सकी। तो वहीं हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। अब सच्चाई क्या है, यह पूरी जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नादिया घाट में कुछ राहगीरों ने सूचना दी कि एक युवक का शव उतरा रहा है। मौके पर पहुंचकर देखा तो बॉडी पूरी सड़ चुकी थी। जिसे बमुश्किल रेस्क्यू कर नदी के बाहर निकाला गया। शव के पास फिलहाल कोई भी आईडी नहीं मिली है, मामले की जांच जारी है।