नागपुर में मिली जबलपुर की मासूम : एक माह पहले घर से हुई थी गायब
बरगी पुलिस ने नागपुर से मासूम को किया दस्तयाब, पत्नी बनाकर नागपुर में रखे था आरोपी, करवाता रहा मजदूरी
जबलपुर यश भारत। बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवदार सालीवाडा गांव का रहने वाला एक 20 वर्षीय युवक एक नाबालिक को शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ भगाकर नागपुर ले गया, जहां एक महिने तक उसके साथ दुराचार करता रहा। इधर मासूम के घर से गायब होने के बाद परिजनों ने बरगी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस लगातार युवक का नंबर ट्रेस कर रही थी और जैसे ही लेाकेशन मिली। टीम गठित कर पुलिस ने मासूम को आरोपी युवक के साथ नागापुर के एक ऑस्पिटल के पास से दस्तयाब कर लिया है। आरोपी युवक, मासूम को पत्नी बनाकर रखे हुए था और मजदूरी करवा रहा था।
जानकारी अनुसार 25 मई को मासूम घर से गायब हुई थी। जिसका मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को जानकारी लगी कि गांव का ही रहने वाला एक युवक नाबालिक को शादी का झांसा देकर अपने साथ नागपुर भगा कर ले गया है। पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर ट्रेस कर ठिकाने का पता चलते ही बरगी पुलिस टीम से एसआई धर्मेंद्र राजपूत इंद्र कुमार एवं महिला एसआई शशि कला नागपुर पहुंचे जहां से दोनों को दस्तयाब कर बरगी ले आई। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा नाबालिग के साथ दुराचार किया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत नाबालिक को परिजनों के सुपुर्द कर, कार्रवाई को अंजाम दिया।