नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर 345 सीसी नशीली कफ सिरप जब्त

सतना। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाइवे 30 के बायपास पर घेराबंदी की और एक होंडा सिटी कार को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर डिग्गी में छुपाकर रखी गई तीन पेटियों से कुल 345 सीसी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई।
आरोपी की पहचान इस्लामुद्दीन (33 वर्ष), पिता नसीमुद्दीन, निवासी बिछिया, जिला रीवा के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह यह नशीली दवा मैहर से रीवा ले जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और पुलिस को शक है कि आरोपी का संबंध किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से हो सकता है।
थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया की”यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। हम लगातार सतर्क हैं और किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को जिले में फलने-फूलने नहीं देंगे।”