जबलपुरमध्य प्रदेश
नरसिंहपुर का बदमाश जबलपुर में गिरफ्तार : कट्टा के साथ आरोपी को दबोचा, किसी वारदात को अंजाम देने आया था शहर

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के पिसनहारी की मढिय़ा यात्री प्रतीक्षालय के पास पुलिस ने नरसिंहपुर के एक बदमाश को दबोच लिया। जो कमर में कट्टा खोंसे मिला। पकड़ा गया आरोपी यहां किसी वारदात को अंजाम देने आया था। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक पिसनहारी की मढिय़ा यात्री प्रतीक्षालय के सामने खड़ा है जो अपने कमर में हथियार छुपाकर रखे हैं । सूचना पर दबिश देते हुए पुलिस ने शुभम कलार 21 वर्ष निवासी बिलहरा थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर को दबोचकर जब तलाशी ली तो कमर में एक देशी रिवाल्वर खोंसे मिला । आरोपी से एक देशी रिवाल्वर जब्त करते हुये कार्यवाही की गयी।