नरसिंहपुर: करेली थाना क्षेत्र की सनसनीखेज हत्या में रिटायर्ड टीआई शामिल, साजिश रचने का आरोप

नरसिंहपुर, यश भारत।जिले के करेली थाना क्षेत्र में सामने आए एक सनसनीखेज हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस जघन्य हत्याकांड की साजिश रचने के आरोप में एक पूर्व पुलिस निरीक्षक को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सेवानिवृत्त थाना प्रभारी (टीआई) शंकरलाल झारिया पर इस हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप है।
बताया जा रहा है कि यह हत्या आपसी रंजिश और संपत्ति विवाद से जुड़ी हुई है। मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे, जिससे यह खुलासा हुआ कि रिटायर्ड टीआई झारिया भी पूरे षड्यंत्र में शामिल था। बताया कि, “हमारे पास इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं कि शंकरलाल झारिया ने न केवल हत्या की योजना में भाग लिया बल्कि अन्य आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में भी था।”
फिलहाल आरोपी पूर्व पुलिस अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। यह मामला जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें एक पूर्व पुलिस अधिकारी की संलिप्तता सामने आई है, जिससे कानून व्यवस्था और भरोसे पर सवाल उठने लगे हैं।







