नदी में डूबे बच्चे ने पड़ोसी गांव में लिया पुनर्जन्म, पिछले जन्म की बातें सुन हर कोई हैरान, मां-पिता को भी पहचाना
विज्ञान के इस दौर में पुनर्जन्म पर यकीन तो नहीं होता लेकिन एक 8 वर्षीय बालक के दावे ने सभी को चकित कर दिया है। एक बालक की 4 मई 2013 को नदी में डूबने से मौत हो गई थी। मौत के चार माह बाद पास के ही गांव में बच्चे ने फिर से जन्म ले लिया। उसने पिछले जन्म की बातें बतानी शुरू किया तो हर कोई हैरान रह गया। दो दिन पहले बालक अपने पूर्व जन्म से जुड़े परिजनों से मिलने पहुंचा और मां-पिता को देखकर तत्काल पहचान लिया। जैसे-जैसे लोगों को बालक के पुनर्जन्म की बातें पता चली वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
मामला औंछा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। दो दिन पूर्व नगला सलेही के निकट नगला अमर सिंह निवासी रामनरेश शंखवार अपने 8 वर्षीय बेटे चंद्रवीर को लेकर पड़ोसी ग्राम नगला नगरिया निवासी प्रमोद कुमार के घर पहुंचे। चंद्रवीर ने जैसे ही प्रमोद को देखा वह उनसे लिपट गया। पास में ही उनकी पत्नी ऊषा आयीं तो चंद्रवीर ने उन्हें मां बताकर उनके पैर छुए। चंद्रवीर ने जानकारी दी कि वह प्रमोद का बेटा रोहित है।
8 वर्ष पूर्व भैंस चराने वह नदी के किनारे गया था। जहां भैंस नदी में चली गई तो उसे निकालने के चक्कर में रोहित डूब गया और उसकी मौत हो गई। चंद्रवीर ने बताया कि अब उसका दूसरा जन्म हुआ है। पुनर्जन्म की इस कहानी की खबर आग की तरह फैली और दर्जनों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।