धोखाधड़ी कर नई मोबाइल सिम कर दी जारी : मोबाइल सिम विक्रेता एवं सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
![धोखाधड़ी कर नई मोबाइल सिम कर दी जारी : मोबाइल सिम विक्रेता एवं सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1 Screenshot 2025 01 29 21 15 08 281 com.whatsapp](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-29-21-15-08-281_com.whatsapp-780x470.jpg)
शहडोलl पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा साइबर सेल अनूपपुर से कराई गई जांच उपरांत थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर नई मोबाइल सिम जारी करने में मोबाइल सिम विक्रेता एवं सहयोगी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
हीरालाल पिता भारत लाल उम्र करीब 22 साल निवासी ग्राम कांसा (पिपरिया ) थाना कोतवाली अनूपपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी से मिलकर शिकायत की गई कि ग्राम कांसा में पवन सोनी नाम का व्यक्ति छतरी के साथ अपनी चलित दुकान लगाकर नई मोबाइल सिम जारी कर विक्रय करने और मोबाइल सिम को पोर्ट का काम करने आया था जो हीरालाल के पास पहले से ही आइडिया कंपनी की मोबाइल सिम थी, जिसका गांव में नेटवर्क अच्छा न मिलने से जिओ कंपनी में पोर्ट करने के लिए पवन सोनी से जाकर दुकान पर मिला और अपनी सिम को पोर्ट करा लिया। कुछ दिनों बाद जब हीरालाल एयरटेल कंपनी की नई सिम जारी करने अपने आईडी लेकर पहुंचा तो उसे जानकारी मिली कि पहले से ही उसके नाम पर एयरटेल कंपनी की सिम जारी की गई है जबकि उसके द्वारा एयरटेल कंपनी की सिम खरीदी ही नहीं गई थी। हीरालाल के नाम से जारी मोबाइल सिम का प्रयोग अन्य व्यक्ति कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती और रहमान द्वारा उक्त शिकायत की साइबर सेल अनूपपुर से जांच कराई गई और जांच पर थाना कोतवाली में सिम विक्रेता ( मोबाइल सिम प्रमोटर ) पवन सोनी निवासी ग्राम चकेटी थाना चचाई के विरुद्ध अपराध क्रमांक 43/25 धारा 420 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई। प्रकरण में धोखाधड़ी कर जारी कराई गई सिम को विक्रेता पवन सोनी द्वारा हिमांशु प्रजापति निवासी अमलई को बेंच देना पाए जाने पर टी. आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन, सहायक उप निरीक्षक सुखी नंद यादव , प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार द्वारा पवन सोनी पिता परसराम सोनी उम्र 21 साल निवासी ग्राम चकेठी थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं हिमांशु प्रजापति पिता हरेंद्र प्रजापति उम्र करीब 23 साल हाल निवासी अमलई थाना जिला अनूपपुर स्थाई निवासी सिवान बिहार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर जारी कराई गई मोबाइल सिम मध्य प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बाहर किन राज्यों में साइबर फ्रॉड में दुरुपयोग कर अवैध लाभ अर्जित किया गया है, इस संबंध में गहन जांच कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान जी द्वारा जिले के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि नई मोबाइल सिम खरीदते वक्त अपनी आईडी, बायोमेट्रिक एवं लाइव फोटो देते वक्त विशेष सावधानी रखें जिससे इस तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके ।