जबलपुरमध्य प्रदेश
धनवंतरी नगर में खिड़की तोड़कर चोरी : दुकान से ले उड़े घी, पनीर, अगरबत्ती
पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत धनवंतरी नगर स्थित एक डेरी दुकान में खिड़की तोड़कर चोर घी, पनीर, अगरबत्ती और नगद पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
महेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी डेरी प्रोडेक्ट की दुकान धनवंतरी में स्थित है। रोज की तरह वह दरमियानी रात दुाकन चलाने के बाद शटर बंद कर घर चले गए थे। आज सुबह जब आकर देखा तो दुकान के पीछे की खिड़की टूटी हुई पड़ी थी, जिससे घुसकर चोर दुकान में दाखिल हुए और डेरी प्रोटक्ट चुरा ले गए। चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में हड़कंप है, तो वहीं पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।