देश में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए हैं, जो 100 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। शुक्रवार को 20 मरीजों की मौत हो गई। देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.39 % पर पहुंच गया है। देश के पांच राज्यों में पॉजिटिविटी रेट करीब 8% से ज्यादा है
इससे एक दिन पहले गुरुवार को 17,336 नए केस मिले थे और 13 लोगों की मौत हुई। देश में एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 90,375 हो गई है। बीते 24 घंटे में 12,401 मरीज रिकवर हुए हैं।