दूसरी सूची में 15 जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष घोषित, कटनी होल्ड पर, मैहर में कमलेश सुहाने और जबलपुर ग्रामीण में राजकुमार पटेल बने जिलाध्यक्ष
भोपाल/ जबलपुर/ कटनी। भाजपा ने थोड़ी देर पहले 15 जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए। कटनी जिलाध्यक्ष का नाम दूसरी सूची में भी नहीं आया। फिलहाल कटनी होल्ड पर है। संभावना है देर रात या सुबह अगली सूची में कटनी का नाम होगा। थोड़ी देर पहले घोषित हुई लिस्ट के मुताबिक जबलपुर ग्रामीण का अध्यक्ष सक्रिय भाजपा नेता राजकुमार पटेल को बनाया गया है। कटनी के पड़ोसी जिले मैहर कमलेश पटेल को रिपीट कर दिया गया है। देखें पूरी सूची, कौन कहां से बना अध्यक्ष…
भोपाल नगर -रवींद्र यति
भोपाल ग्रामीण-तीरथ सिंह मीणा
छतरपुर-चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण-राजकुमार पटेल
मऊगंज-डॉ राजेंद्र मिश्रा
मैहर-कमलेश सुहाने
पन्ना-बृजेंद्र मिश्रा
शिवपुरी-जसमंत जाटव
श्योपुर-शशांक भूषण
गुना-धर्मेंद्र सिकरवार
हरदा-राजेश वर्मा
नीमच-वंदना खंडेलवाल
अशोकनगर-आलोक तिवारी
देवास– रायसिंह सेंधव
खंडवा-राजपाल सिंह तोमर
बुरहानपुर-मनोज माने